सबसे प्यारा होता है लंबी रिंग के बाद किसी के फ़ोन का उठ जाना
सबसे प्यारा होता है किसी से ये सुनना की ' आज पता है क्या हुआ'
सबसे प्यारा तो होता है बाहों की शीतलता को सपनों में लपेट लेना
और सबसे प्यारा होता है मेरे कहे पर यकीन कर लेना
सबसे प्यारा तो चुम्बन भी होता है जो होंठो से नही चुटकियों से दी जाती हैं
अचानक किसी रोज बेवजह की फिक्र और गुड मॉर्निंग मेसेज भी प्यारा होता है
सबसे प्यारा फ़ोन पर साँसों को सुनना होता है और ये बताना की नींद में कई बातें हुईं जो जागते में नही की जा सकी
सबसे प्यारा तुम्हारा मुझे 'तुम बहुत बुरे हो' कहना होता है क्योंकि उसके बाद उमड़ता है अथाह प्रेम जिसकी लहर बुरे होने के छाप को बहा रही होती है
सबसे प्यारा रुंधी आवाज़ में 'आई लव यू' सुनना होता है जो सुन तो कान रहे होते हैं पर सिहरन रोम रोम में हो रही होती है
प्यारा तो पसीने वाला हाथ भी होता है और चुभने वाला कंधा भी जिसपर कोई "चांदनी" बन अपने जज्बातों में डूब चुका होता है
सबसे प्यारा बालों का बिखरना होता है जिसमें कोई हर पल उलझ रहा होता है पर ये सुलझने से ज्यादा सुकूनदेह होता है
और सबसे प्यारा होता है "कुत्तों का भौकना"
No comments:
Post a Comment