Saturday, 4 July 2020

धन्यवाद

धन्यवाद सबको जिन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं,मुबारकबाद या विश किया. जब कभी उदास होऊंगा तो आपकी लिखी शुभकामनाओं को पढ़ लूंगा, कितना अच्छा होता है जन्मदिन वाला दिन...भूल चुके लोग आपको फिर से एक बार याद कर लेते हैं. कभी कभी खुद पर संशय होता है कि जितना आप पर यकीन किया जाता है वो किया जाना चहिये या नही, जितना प्रेम किया जा रहा हो वो किया जाना चाहिए या नही. जवाब एक ही होता है 'सब भोलेनाथ की कृपा है'। धन्यवाद इस दिन को इतना सुंदर बनाने के लिए दोस्तों. इसे याद रखा जा सकता है. पीस आउट.

5 comments:

  1. खुशियों के हर एक द्वार करें तेरा अभिनंदन,
    जन्मदिन पर मेरी ओर से तोहफा है चंदन।

    ReplyDelete
  2. Bs kr hogya n tera drama����

    ReplyDelete
  3. Aapko yaad hmesha kiya jaayga❤️ lekin janmdin thoda special ho jata h na😛

    ReplyDelete