‘ये हैं मेरे देश के सच्चे मुसलमान. एक सच्चे भारतीय.’
फ़िल्मों और हम लोगों को अब इस वाली लाइन से उठ जाना चाहिए. जहां हम किसी दाढ़ी वाले आतंकवादी या अनैतिक हरकत करने वाले मुसलमान के सामने फ़िल्मी सीन में किसी मुस्लिम शहीद का नाम लेते हैं या फिर सरफ़रोश फ़िल्म के इन्स्पेक्टर सलीम को पेश करते हुए सच्चा मुसलमान, सच्चा भारतीय बताते हैं. कलाम, अब्दुल हमीद और मौलाना आज़ाद. यानी देश की प्रकट सेवा करने वाला ही सच्चा मुसलमान ना माना जाए. BHU में संस्कृत के मुस्लिम प्रोफ़ेसर का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स की मुस्कुराकर सेवा कर रहे चाँद मोहम्मद को भी उतना ही भारतीय माना जाए. देश की सेवा सिर्फ़ देश से जुड़ी बातें करके नहीं होती हैं. बहुत कुछ और है जो नागरिक बताने के लिए काफ़ी हैं. एक हिंदू की ही तरह मुसलमान का जान देना, पुलिस या किसी दूसरी फ़ील्ड में देश की प्रकट तौर पर सेवा करना या इरादतन दिखाना ज़रूरी नहीं है.
ख़ैर. जिस देश में एक क़ौम को नागरिक ही ना माना जा रहा हो, वहाँ इस बात को करने का क्या ही मतलब. जय हिंद.
फ़िल्मों और हम लोगों को अब इस वाली लाइन से उठ जाना चाहिए. जहां हम किसी दाढ़ी वाले आतंकवादी या अनैतिक हरकत करने वाले मुसलमान के सामने फ़िल्मी सीन में किसी मुस्लिम शहीद का नाम लेते हैं या फिर सरफ़रोश फ़िल्म के इन्स्पेक्टर सलीम को पेश करते हुए सच्चा मुसलमान, सच्चा भारतीय बताते हैं. कलाम, अब्दुल हमीद और मौलाना आज़ाद. यानी देश की प्रकट सेवा करने वाला ही सच्चा मुसलमान ना माना जाए. BHU में संस्कृत के मुस्लिम प्रोफ़ेसर का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स की मुस्कुराकर सेवा कर रहे चाँद मोहम्मद को भी उतना ही भारतीय माना जाए. देश की सेवा सिर्फ़ देश से जुड़ी बातें करके नहीं होती हैं. बहुत कुछ और है जो नागरिक बताने के लिए काफ़ी हैं. एक हिंदू की ही तरह मुसलमान का जान देना, पुलिस या किसी दूसरी फ़ील्ड में देश की प्रकट तौर पर सेवा करना या इरादतन दिखाना ज़रूरी नहीं है.
ख़ैर. जिस देश में एक क़ौम को नागरिक ही ना माना जा रहा हो, वहाँ इस बात को करने का क्या ही मतलब. जय हिंद.
ये आप सोचते है की उस कौम को नागरिक नही माना जाता,वरना मै तो होली के रंग क साथ जब दिल मिलाती हू तो चाचा,नाना,भईया मान के रंग भरती हूँ, उनका voter I'd देखने की मांग नही करती।
ReplyDeleteदेश आप जितना उदार नही हैं ना।
Deleteजिस देश की आप बात कर रहे है मै उसी देश की नागरिक हूं,तो ये बात मुझपे भी लागू होती है,और तकलीफ देती है और रही नागरिक होने की बात तो मिल लीजियेगा कागज़ दिखाने में कोई हर्ज़ नही है मुझे
Deleteऔर इस देश के उदारता का पुरे विश्व में जवाब नही है ।
Delete